नई टिहरी उत्तराखंड में लगातार पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में मंगलवार से हो रही भारी बारिश के चलते जहाँ गढ़वाल और कुमाऊँ के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में
नई टिहरी
उत्तराखंड में लगातार पिछले चार दिनों से हो रही भारी बारिश से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। राज्य में मंगलवार से हो रही भारी बारिश के चलते जहाँ गढ़वाल और कुमाऊँ के पहाड़ी और मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में स्थितियां बदहाल हो गई हैं। टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में भी बीते तीन दिनों से हो रही बारिश कहर बरपा रही है। शुक्रवार तड़के ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे का एक पूरा हिस्सा फकोट के पास भारी बारिश से पूरी तरह टूट गया है। जिससे राजमार्ग के दोनों ओर कई वाहन फंस गए हैं। हाईवे बगड़धार, हिंडोलाखाल सहित कई जगह बंद है। बारिश इतनी तेज है कि वंहा मशीन भेजना भी चुनौती बना हुआ है। प्रत्यक्षदर्शी ईई लोनिवि नरेंद्रनगर मोहम्मद आरिफ खान ने बताया कि हाईवे फकोट के पास बेमुण्डा व सोनी गांव के पास पूरी तरह से वाशआउट हो गया है। ईई ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए लोनिवि, एनएच, बीआरओ समन्वय बनाकर कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीँ मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर उत्तराखंड के पांच जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। नैनीताल, चंपावत, उधमसिंहनगर, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है, तो देहरादून, टिहरी, पौड़ी आदि जिलों के कुछ हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
देखें वीडियो
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *