कपूर मेमोरियल ट्रस्ट की आज आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी की पुण्य स्मृति में वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता आगामी 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 70 प्रतिभागी भाग
कपूर मेमोरियल ट्रस्ट की आज आयोजित बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वर्गीय श्री हरबंस कपूर जी की पुण्य स्मृति में वार्षिक बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन इस वर्ष भी किया जाएगा। यह प्रतियोगिता आगामी 20 अप्रैल को आयोजित की जाएगी, जिसमें लगभग 70 प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतियोगिता में सिंगल्स और डबल्स दोनों वर्गों के मैच आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में उत्तराखंड विधानसभा की माननीय विधायक श्रीमती सविता कपूर (विधायक, कैंट देहरादून), अंतरराष्ट्रीय एथलीट एवं राष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी श्रीमती उमा कोठारी, श्री संजय गुप्ता, श्री हरीश कोहली, श्री हितेश चौधरी एवं श्री अतुल कपूर की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी सदस्यों ने प्रतियोगिता को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
स्वर्गीय हरबंस कपूर जी ने जीवनभर खेलों को बढ़ावा देने का कार्य किया और युवा वर्ग को खेलों से जुड़कर नशे से दूर रहकर राष्ट्र निर्माण में सहयोगी बनने की प्रेरणा दी। इसी उद्देश्य को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।
यह प्रतियोगिता न केवल खिलाड़ियों के लिए एक उत्कृष्ट मंच सिद्ध होगी, बल्कि युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने का भी कार्य करेगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *