16 अप्रैल को सिल्कयारा टनल का ब्रेक-थ्रू, सीएम धामी करेंगे लोकार्पण

16 अप्रैल को सिल्कयारा टनल का ब्रेक-थ्रू, सीएम धामी करेंगे लोकार्पण

सिलक्यारा, उत्तरकाशी। 16 अप्रैल को होगा सिलक्यारा टनल का ब्रेक-थ्रू 41 मजदूर सुरंग में 17 दिन तक फंसे थे उत्तरकाशी में दो धामों को जोड़ने वाली धरासू -यमुनोत्री हाईवे निर्माणअधीन सिलक्यारा -पोलगांव सुरंग के ब्रेक-थ्रू की तैयारी पूरी कर ली गई है ।आज जिलाधिकारी डॉ

सिलक्यारा, उत्तरकाशी।

16 अप्रैल को होगा सिलक्यारा टनल का ब्रेक-थ्रू

41 मजदूर सुरंग में 17 दिन तक फंसे थे

उत्तरकाशी में दो धामों को जोड़ने वाली धरासू -यमुनोत्री हाईवे निर्माणअधीन सिलक्यारा -पोलगांव सुरंग के ब्रेक-थ्रू की तैयारी पूरी कर ली गई है ।आज जिलाधिकारी डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सरिता डोबाल ने सिलक्यारा सुरंग में पहुंच कर कार्यदाई संस्था के साथ एन.एच.आई. डी. सी. एल. मुआयना किया गया । 16 अप्रैल को सुरंग आर-पार होने की पूरी तैयारी हो चुकी इस दिन केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और प्रदेश के मुख्यमंत्री का प्रस्तावित कार्यक्रम है ।

डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट, जिलाधिकारी, उत्तरकाशी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट उत्तराखंड चारधाम यात्रा के ऑल वेदर सड़क परियोजना अब एक कदम और आगे बढ़ गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद में निर्माणाधीन धरासू – यमुनोत्री हाईवे पर सिल्क्यारा में 4.531 किमी लंबी दो लेन और दो दिशा वाली सुरंग की खुदाई पूरी हो चुकी है। प्रोजेक्ट मैनेजर शादाब इमाम ने बताया कि सुरंग की खुदाई पूरी हो चुकी है यहां महज दो मीटर का हिस्सा में मलबा बचा हुआ उसे 16अप्रैल को खोल दिया जायेगा । हालांकि सुरंग सुचारू होने में करीब डेढ़ से दो वर्ष का समय और लग सकता। इन दिनों सुरंग के भीतर सफाई आर-पार होने के लिए तैयारियों में जुटी हैं।

शादाब इमाम, प्रोजेक्ट मैनेज

आपको बता दें कि भारत सरकार ने चारधाम यात्रा को सुगम सुरक्षित करने के लिए 1383 करोड़ रुपये की लागत सिलक्यारा सुरंग का निर्माण 9 जुलाई 2018 को शुरू हुआ था। परियोजना की कुल अनुमानित लागत 1383 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल निर्माण, भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास, तथा 4 वर्षों के लिए सुरंग के संचालन और रखरखाव की लागत शामिल है। टनल की कार्यदायी संस्था नवयुगा कंपनी को 8 जुलाई 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था। हालांकि, निर्माण में देरी हुई और 12 नवंबर 2023 को सुरंग का एक हिस्सा ढह गया, जिससे 41 श्रमिक फंस गए थे, जिन्हें 17 दिनों तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद सुरक्षित निकाला गया था।सीएम धामी की घोषणा हुई पूरी, सिलक्यारा सुरंग के समीप बाबा बौखनाग का मंदिर बनकर तैयार। 12 नवंबर 2023 को निमार्ण निर्माणअधीन यमुनोत्री – सिलक्यारा सुरंग में 41 मजदूरों की जान 17 दिनों बाद सकुशल निकालने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा पूरी हो गई है। मुख्यमंत्री ने घोषणा कुछ थी कि सुरंग सके मुहाने पर बाबा बौख नाग देवता का मंदिर बनेगा जो आज बनकर तैयार हो गया अब मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा एवं सुरंग के ब्रेक-थ्रू की तैयारी है। वहीं अब टनल के मुहाने के पास ही बाबा बौखनाग देवता का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। 16 अप्रैल प्रस्तावित मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा भी सिल्की शोरूम की ब्रेकथ्रू के दिन हो जाएगी। कार्यदायी संस्था नवयुगा कांपनी की ओर से इसका निर्माण पूरा करने के बाद अब इसमें रंग रोगन के साथ प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। संस्था के अधिकारियों के अनुसार सुरंग के ब्रेकिंग ब्रेक-थ्रू के दिन संभवत देवता के लग्न अनुसार विधि-विधान से मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगी।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts