राजाजी नेशनल पार्क में बढ़ा बाघों का कुनबा, ट्रैकुलाइज कर एक और नर बाघ लाया गया बाड़े में

राजाजी नेशनल पार्क में बढ़ा बाघों का कुनबा, ट्रैकुलाइज कर एक और नर बाघ लाया गया बाड़े में

राजाजी नेशनल पार्क में बढ़ा बाघों का कुनबा, ट्रैकुलाइज कर एक और नर बाघ लाया गया बाड़े में। कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पाँचवें बाघ को भी ट्रेंकुलाइज कर राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में बने टाइगर बाड़े में लाया गया है। पार्क अधिकारियों के

राजाजी नेशनल पार्क में बढ़ा बाघों का कुनबा, ट्रैकुलाइज कर एक और नर बाघ लाया गया बाड़े में।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से पाँचवें बाघ को भी ट्रेंकुलाइज कर राजाजी टाइगर रिजर्व की मोतीचूर रेंज में बने टाइगर बाड़े में लाया गया है। पार्क अधिकारियों के मुताबिक उसे कुछ समय बाद जंगल में छोड़ दिया जाएगा। इस नर बाघ की उम्र करीब पांच वर्ष बताई जा रही है। यहां अब तक कार्बेट से कुल पांच बाघ शिफ्ट कर दिए गए हैं। इसके साथ ही बीते करीब पांच वर्ष से चल रहा बाघ शिफ्टिंग प्रोजेक्ट पूरा हो गया है।

बता दें कि राजाजी टाइगर रिजर्व के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र मोतीचूर- धौलखंड-कांसरो रेन्ज के वन क्षेत्र में बाघों का कुनबा बढ़ाए जाने की कवायद चल रही है। राष्ट्रीय बाघ प्राधिकरण ( एनसीटीए) ने यहां पांच बाघ शिफ्ट करने की मंजूरी दी थी। दिसम्बर 2020 में यहां पहला बाघ लाया गया था। अब तक पांच बाघ शिफ्ट किये जा चुके हैं। जिनमें तीन मादा व दो नर बाघ शामिल हैं।

उधर कार्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक साकेत बडोला ने बताया कि बताया मंगलवार देर रात पांचवें बाघ को कार्बेट टाइगर रिजर्व के बिजरानी रेंज के सांवल्दे नान-टूरिज्म क्षेत्र से ट्रैंकुलाइज किया और स्वास्थ्य जांच के बाद उसे सैटेलाइट रेडियो कालर पहनाया गया। फिर अगले दिन राजाजी पार्क के मोतीचूर रेन्ज में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट का उद्देश्य राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा बढाना है।

इन बाघों की गतिविधियों पर जीपीएस कॉलर और सीसीटीवी कैमरों की मदद से बाघ विशेषज्ञ निरंतर नजर रखते हैं। राजाजी टाईगर रिजर्व पार्क के निदेशक डॉ कोको रोसे ने बताया कि कोर्बेट टाईगर रिजर्व से पाँचवें नर बाघ को मोतीचूर बाड़े में लाया गया है, उसके सामान्य होने के बाद विचरण के लिए जंगल में छोड़ा जाएगा।इस अवसर पर प्रमुख वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्र सहित मेडिकल टीम और आला अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts