देहरादून प्रेम नगर के विधोली क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलवाडी क्षेत्र निवासी भाजपा युवा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है जो फिलहाल फरार है। दूसरी
देहरादून
प्रेम नगर के विधोली क्षेत्र में मामूली विवाद के चलते सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलवाडी क्षेत्र निवासी भाजपा युवा नेता रोहित नेगी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारोपी उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर का बताया जा रहा है जो फिलहाल फरार है।
दूसरी तरफ पुलिस द्वारा शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को इस अभिषेक बर्तवाल पुत्र संतोष कुमार निवासी तिलवाड़ी थाना सेलाकुई देहरादून द्वारा तहरीर दी गई कि रविवार की देर रात्रि जब वह अपने दोस्तों के साथ गाडी संख्या UK07 FZ 0707 बोलेरो में पीपल चौक माण्डुवाला में थे तो मोटरसाइकिल में आए दो व्यक्तियों में से एक ने हमारी बोलेरो पर सामने की ओर से फायर झोंक दिया।
किए गए फायर से गोली रोहित की गर्दन पर लग गई, घायल रोहित को अपने दोस्तों के साथ ग्राफिक ऐरा अस्पताल झाझरा लेकर पहुँचा जहाँ डाक्टर के द्वारा रोहित को मृत घोषित किया गया।
अभिषेक बर्तवाल की तहरीर के आधार पर थाना प्रेमनगर पर मुकदमा संख्या- 104/2025 धारा- 103(1), 3(5) बीएनएस पंजीकृत किया गया है, जिसकी विवेचना
उनि मोहन सिंह थानाध्यक्ष प्रेमनगर द्वारा संपादित की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई अब तक की प्रारंभिक विवेचना में मृतक के दोस्त की महिला मित्र के साथ अभियुक्त की जान पहचान थी, रात्रि में जब मृतक अपने दोस्त व उसकी महिला मित्र व अन्य दोस्तों के साथ नयागांव दोस्त के घर पर थे तो महिला मित्र को अभियुक्त का फोन आने पर अभियुक्त की महिला व मृतक व उसके दोस्तों से आपसी बहस हो गई, आपसी बहस होने के कारण अभियुक्त द्वारा आवेश में आकर घटना को अंजाम दिया जाना अभी तक प्रकाश में आया है। पुलिस द्वारा घटना के सभी संभावित पहलुओं विस्तृत जांच की जा रही है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *