*मसूरी में दो पक्षों में हुई लड़ाई झगड़े में शामिल लोगों के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्रवाई।* *06 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही* *कोतवाली मसूरी* दिनांक 21/06/2025 को कोतवाली मसूरी के चौकी लण्ढौर क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान पर ओवर रेट को
*मसूरी में दो पक्षों में हुई लड़ाई झगड़े में शामिल लोगों के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्रवाई।*
*06 व्यक्तियों के विरुद्ध की गई वैधानिक कार्यवाही*
दिनांक 21/06/2025 को कोतवाली मसूरी के चौकी लण्ढौर क्षेत्र अंतर्गत शराब की दुकान पर ओवर रेट को लेकर दो पक्षों में लड़ाई झगड़ा व मार पिटाई हो गई थी। दोनों पक्षों की तरह से किसी के द्वारा पुलिस को शिकायत नहीं दी गई, कोतवाली मसूरी पुलिस द्वारा घटना का संज्ञान लेकर दोनों पक्षों को थाने लाया गया, दोनों पक्षों द्वारा बताया गया हम दोनों पक्ष एक दूसरे को भली भांति जानते हैं तथा गलतफहमी के चलते व आवेश के कारण हमारा आपस में झगड़ा हो गया था,और एक दूसरे पर आरोप लगा रहे थे, भविष्य में हमारे द्वारा ऐसी कोई घटना की पुर्नवृत्ति नहीं की जाएगी। इस संबंध में दोनों पक्षों द्वारा थाने में अपना लिखित माफी नाम दिया गया , पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियों के विरुद्ध वैधानिक करते हुए पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया l
*नाम पता :-*
1- रविंद्र सिंह पुत्र सुखपाल सिंह निवासी हैप्पी वैली मसूरी
2- मनवीर सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी उपरोक्त
3- मनोज थापा पुत्र जगत बहादुर थापा निवासी उपरोक्त।
4- नवनीत पुत्र प्रवेश निवासी लैंडर बाजार मसूरी।
5- यश पुत्र मनीष निवासी उपरोक्त।
6- अरुण पुत्र यशपाल निवासी बालूगंज मसूरी ।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *