काली फ़िल्म, विधायक का बोर्ड तथा हूटर लगे संदिग्ध वाहन के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही

काली फ़िल्म, विधायक का बोर्ड तथा हूटर लगे संदिग्ध वाहन के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही

*आमजन की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नही स्वीकार* *काली फ़िल्म, विधायक का बोर्ड तथा हूटर लगे संदिग्ध वाहन के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही* *वाहन में लगी वीआईपी पट्टिका, हूटर तथा काली फ़िल्म को हटाते हुए वाहन को किया सीज* *चेकिंग के

*आमजन की सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नही स्वीकार*

*काली फ़िल्म, विधायक का बोर्ड तथा हूटर लगे संदिग्ध वाहन के विरुद्ध दून पुलिस ने की कार्यवाही*

*वाहन में लगी वीआईपी पट्टिका, हूटर तथा काली फ़िल्म को हटाते हुए वाहन को किया सीज*

*चेकिंग के दौरान संदिग्धता प्रतीत होने पर पुलिस ने रुकवाया था वाहन को*

*विधायक पुत्र द्वारा नियम विरुद्ध तरीके से वाहन में वीआईपी पट्टिका, हूटर तथा काली फ़िल्म का किया जा रहा था

*एसएसपी दून का स्पष्ट संदेश, कानून सबके लिए समान, नियमो के उल्लंघन पर कार्यवाही होनी तय*

*थाना बसन्त विहार*

विगत दिनों दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर पूरे जनपद में लगातार सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। चेकिंग के दौरान आज दिनाँक 18/11/2025 को बसंत विहार पुलिस द्वारा एक संदिग्ध सफारी वाहन को रुकवाया गया, जिसमे आगे विधायक का बोर्ड लगा था तथा वाहन के शीशों पर ब्लैक फिल्म एवं वाहन में हूटर भी लगाया गया था।

वाहन की विधिवत चेकिंग में उसमें कोई भी विधायक मौजूद नहीं मिले, चालक द्वारा स्वयं को बाहरी राज्य के विधायक का पुत्र होना बताया गया।

नियमो का उल्लंघन तथा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस टीम द्वारा तत्काल वाहन को कब्जे में लेते हुए वाहन पर लगे विधायक के बोर्ड को हटाते हुए वाहन के शीशों में लगी काली फिल्म एवं हूटर को हटवाया गया तथा चालक/वाहन स्वामी के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत वैधानिक कार्रवाई करते हुए वाहन को सीज किया गया।

*एसएसपी दून का स्पष्ट संदेश :-*

वाहनो में किसी भी प्रकार के भ्रामक बोर्ड, अवैधानिक उपकरण या वीआईपी चिन्हों का दुरुपयोग किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है। नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध प्रत्येक दशा में कार्यवाही तय है।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts