जल्द होगा भाजपा की प्रदेश टीम का गठन, चर्चा अंतिम दौर मे: भट्ट धामी के नेतृत्व मे लड़ा जायेगा 2027 का विस चुनाव देहरादून। भाजपा शीघ्र जिला कार्यकारिणी को अंतिम रूप देते हुए प्रदेश टीम का गठन करने जा रही है। इस संबंध में प्रदेशाध्यक्ष
जल्द होगा भाजपा की प्रदेश टीम का गठन, चर्चा अंतिम दौर मे: भट्ट
धामी के नेतृत्व मे लड़ा जायेगा 2027 का विस चुनाव
प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री मनवीर चौहान ने जानकारी दी कि पार्टी मुख्यालय में शुरू हुई बैठक में जिला टीमों के गठन पर अंतिम प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों एवं संबंधित विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों से बातचीत की गई। केंद्रीय नेतृत्व के निदेशानुसार जिला कार्यकारणियों में महिला, युवा, एससी एसटी, ओबीसी आदि सभी वर्गों को उचित स्थान देने का प्रयास किया जा रहा है। 2027 विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत, जिताऊ टीम तैयार करने के लिए पार्टी दो दिन में सभी पक्षों से बातचीत कर रही है। जिसके उपरांत, आपदाग्रस्त जिलों के अतिरिक्त शेष सभी जनपदों की कार्यकारिणी का गठन हो जाए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने बताया कि एक दो दिन में जिला कार्यकारिणी के गठन के उपरांत प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा भी कर दी जाएगी। जो आगामी 17 सितम्बर से पीएम मोदी के जन्मदिन के साथ सेवा पखवाड़े के कार्यक्रमों का सफल आयोजन करेंगे।
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री को रिक्त 5 पदों को लेकर पार्टी की तरफ से अवगत कराया गया है। जिसपर स्वयं मुख्यमंत्री ने शीघ्र उचित निर्णय लेने का भरोसा दिलाया है।
लिहाजा शीघ्र केंद्रीय नेतृत्व के मार्गदर्शन में कैबिनेट का विस्तार होगा और विकास के कार्य अधिक प्रभावित तरीके से आगे बढ़ेंगे।
उन्होंने सोशल मीडिया की तमाम अटकलो को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ये सरकार मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में अपना कार्यकाल पूरा करेगी। और उनके ही नेतृत्व में पार्टी 2027 का चुनाव पुनः जीतकर सरकार में आने की हैट्रिक लगाएगी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *