दून पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान: 1300 से अधिक व्यक्तियों की जांच, 5.6 लाख का जुर्माना देहरादून, 22 जून 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देशन में देहरादून पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। जनपद
दून पुलिस का बड़ा सत्यापन अभियान: 1300 से अधिक व्यक्तियों की जांच, 5.6 लाख का जुर्माना
देहरादून, 22 जून 2025 — वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह के निर्देशन में देहरादून पुलिस द्वारा चलाया जा रहा सत्यापन अभियान लगातार प्रभावी कार्रवाई कर रहा है। जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में रविवार को पुलिस द्वारा व्यापक स्तर पर बाहरी व्यक्तियों, संदिग्धों और किरायेदारों का सत्यापन किया गया।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई में 1300 से अधिक किरायेदारों और बाहरी व्यक्तियों का सत्यापन किया गया। वहीं, किरायेदारों का सत्यापन न कराने वाले 56 मकान मालिकों और हॉस्टल संचालकों के खिलाफ पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई करते हुए ₹5,60,000 का भारी जुर्माना वसूला गया।
इसके साथ ही 32 संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया, जहां उनका आवश्यक सत्यापन किया गया। सत्यापन अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 8 अन्य लोगों पर भी कार्रवाई करते हुए ₹2,000 का जुर्माना पुलिस एक्ट की धारा 81 के तहत वसूला गया।
एसएसपी देहरादून ने स्पष्ट किया है कि जनपद में रहने वाले सभी बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का सत्यापन अनिवार्य है और इसमें लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ताकि अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके और कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनी रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *