उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऐसा कुछ चल रहा है, जिन्हें आप सिर्फ लड़कियां मानकर नजरअंदाज नहीं कर सकते। हम बात कर रहे हैं, उन शातिर लड़कियों की, जो मौका देखते ही घर में घुस जाती हैं और आपकी कीमती वस्तुओं और नकदी पर हाथ
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में ऐसा कुछ चल रहा है, जिन्हें आप सिर्फ लड़कियां मानकर नजरअंदाज नहीं कर सकते। हम बात कर रहे हैं, उन शातिर लड़कियों की, जो मौका देखते ही घर में घुस जाती हैं और आपकी कीमती वस्तुओं और नकदी पर हाथ साफ कर चंपत हो जाती हैं।
ताजा मामला निरंजनपुर क्षेत्र के शक्ति विहार का है। यहां जो कुछ हुआ है, यदि वह सीसीटीवी कैमरे में कैद नहीं हुआ होता, तो शायद कोई आसानी से यकीन भी नहीं करता।

कालोनी में एक बंद घर के बाद पहले कुछ देर 03 लड़कियां मंडराती हैं और फिर 02 लड़कियां मौका देखकर गेट फांदने लगती हैं। वहीं, 01 लड़की गेट के बाहर शायद इधर-उधर निगाह रखने के लिए बैठी रहती है।
गनीमत रही कि क्षेत्रीय पार्षद पुंडीर और आसपास के कुछ नागरिकों की सक्रियता से लड़कियां चोरी नहीं कर पाईं। इनमें से रविवार को एक लड़की को पकड़ लिया गया। जिसे पुलिस के हवाले किया गया है।
इसी तरह रविवार सुबह डिस्पेंसरी रोड पर यूनिवर्सल स्टोर संचालक प्रवीण मित्तल के घर पर एक लड़की घुस गई। उसने वहां से चांदी की कुछ वस्तुओं और अंडरगारमेंट्स पर हाथ साफ कर लिया। यह घटना भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।










Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *