उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 06 की मौत

उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट समेत 06 की मौत

चार धाम यात्रा में यमुनोत्री धाम के लिए उड़ान भर रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी गंगनानी क्षेत्र में क्रैश हो गया। इस दुःखद हादसे में पायलट समेत 06 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल है। घायल यात्री को ऋषिकेश एम्स

चार धाम यात्रा में यमुनोत्री धाम के लिए उड़ान भर रहा एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी गंगनानी क्षेत्र में क्रैश हो गया। इस दुःखद हादसे में पायलट समेत 06 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि एक यात्री घायल है। घायल यात्री को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। हादसे की रिपोर्ट डीजीसीए (डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन) को भेज दी गई है। हेलीकॉप्टर क्रैश के असल कारणों का पता जांच के बाद ही चल पाएगा।

यूकाडा की सीईओ सोनिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार एरोट्रांस सर्विसेस प्रा. लि. का हेलीकॉप्टर ने देहरादून के सहस्रधारा हेलीपैड से खरसाली के लिए उड़ान भरी थी। यहां यात्रियों को छोड़ने के बाद हेलीकॉप्टर ने झाला के लिए उड़ान भरने की तयारी की। हेलीकॉप्टर ने सुबह करीब 08.11 पर खरसाली हेलीपैड से झाला हेलीपैड (यमुनोत्री) के लिए उड़ान भरी थी। करीब 08.30 पर हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी क्षेत्र में क्रैश हो गया। हादसे की सूचना पर एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मौके पर जिले के पुलिस-प्रशासन के आला अधिकारी भी पहुंचे। हालांकि, तब तक 06 यात्रियों की मौत हो गई थी। सभी मृतक महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के बातये जा रहे हैं। वहीं, क्रैश में घायल हुए आंध्र प्रदेश निवासी व्यक्ति को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। हालांकि, यह बात भी सामने आ रही है कि शेड्यूल में हेलीकॉप्टर के सिर्फ देहरादून से खरसाली तक उड़ान भरने की जानकारी थी। फिलहाल, इस बात की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

हेलीकॉप्टर क्रैश विवरण
घायल व्यक्ति
1- मकतूर भास्कर निवासी निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 51 वर्ष।

मृतकों का विवरण
1 – विजयलक्ष्मी रेड्डी सी पत्नी चिरा, सुब्बा निवासी गैलेरिया सेंट्रल एवेन्यू सोसाइटी लिमिटेड पावई मुंबई महाराष्ट्र,उम्र 57 वर्ष।
2 – रॉबिन सिंह पुत्र रामकरण सिंह निवासी 201 सरनम विला प्रताप गंज विक्रमभोग बड़ोदरा फतेहगंज गुजरात उम्र 60 वर्ष (पायलट)।
3- राधा अग्रवाल पत्नी रामचंद्र अग्रवाल निवासी आलमगीरी गंज बरेली उत्तरप्रदेश उम्र 79 वर्ष ।
4- रुचि अग्रवाल निवासी 2504 ओडेसी2 हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई, महाराष्ट्र उम्र 56 वर्ष।
5 – कला चंद्रकांत सोनी पुत्री चंद्रकांत सोनी, ए – 103 गोल्डन ओक हाइ स्ट्रीट डी मार्ट समोर हीरानंदानी गार्डेंस पावई मुंबई महाराष्ट्र उम्र 61 वर्ष।
6 – वेदांती पत्नी एम. भास्कर निवासी 19/295 मोमिनबाद गुंटकल अनंतपुर आंध्र प्रदेश, उम्र 48 वर्ष।

उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, इमरजेंसी लैंडिंग और लापरवाही से जुड़े प्रमुख घटनाक्रम
मई 2024 में केदारनाथ में केस्ट्रल कंपनी की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी और 06 यात्रियों की जान बाल बाल बची थी। क्योंकि, इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान हेलीकॉप्टर का पिछला हिस्सा जमीन से टकरा गया था। अप्रैल 2023 में केस्ट्रेल एविएशन कंपनी के हेलीकॉप्टर के टेल रोटर ब्लेड से यूकाडा के अफसर की जान गई थी। अक्टूबर 2022 में केदारघाटी में गुजरात और तमिलनाडु के तीर्थ यात्रियों को ले जा रहा हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। जिसमें 07 तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई थी। वर्ष 2022 से पहले भी केदार घाटी में 12 साल के अंतराल में 07 बार हेलीकॉप्टर क्रैश की घटनाएं हो चुकी हैं। इसमें केदारनाथ आपदा के दौरान सेना और आईटीबीपी के 20 जवान रेस्क्यू के दौरान (25 जून 2013) एमआई-17 क्रैश में शहीद हो गए थे। केदार आपदा के दौरान ही केदारनाथ से 02 किलोमीटर दूर जंगलचट्टी में एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से पायलट, को-पायलट समेत 03 की मौत हो गई थी। 19 जून को भी रेस्क्यू के दौरान जंगलचट्टी के पास एक हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ था, गनीमत थी कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts