*देहरादून* *उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल* *25 IAS समेत 38 अफसरों के प्रभार बदले, अभिषेक रूहेला बने शिक्षा महानिदेशक* प्रदेश सरकार ने देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 और प्रांतीय सेवा के 12 व सचिवालय सेवा के एक अधिकारी
*देहरादून*
*उत्तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल*
प्रदेश सरकार ने देर रात बड़े प्रशासनिक फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 25 और प्रांतीय सेवा के 12 व सचिवालय सेवा के एक अधिकारी के प्रभारों में फेरबदल कर दिया है। कुछ अधिकारी इधर से उधर किए गए हैं।
शनिवार को देर रात जारी आदेश में मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन को वित्त, कार्मिक एवं सतर्कता, कृषि उत्पादन आयुक्त के पद से मुक्त करते हुए मुख्य स्थानिक आयुक्त, मुख्य निवेश आयुक्त दिल्ली के साथ ही तीनों ऊर्जा निगमों के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। अपर सचिव अभिषेक रूहेला को शिक्षा महानिदेशक बनाया गया है। झरना कमठान को इस दायित्व से मुक्त करते हुए अपर सचिव वित्त की जिम्मेदारी दी गई है।
सचिव विद्यालय शिक्षा रविनाथ रमन से आयुष व आयुष शिक्षा का दायित्व लेकर सचिव दीपेंद्र कुमार चौधरी को दिया गया है। सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार से सचिव राजस्व परिषद एवं आयुक्त का प्रभार वापस ले लिया गया है। सचिव वित्त डॉ. वी. षणमुगम को निदेशक ऑडिट की जिम्मेदारी दी गई है। सचिव आपदा प्रबंधन विनोद कुमार सुमन से राज्य संपत्ति और निदेशक ऑडिट दिया गया है।
राज्य संपत्ति की जिम्मेदारी सचिव रणवीर सिंह चौहान देखेंगे। बाध्य प्रतीक्षा में रहे सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी को नियोजन का प्रभार दिया गया। सचिव कौशल विकास सी. रविशंकर अब वन का प्रभार देखेंगे। अपर सचिव डॉ. अहमद इकबाल को महानिदेशक निबंधन आयुक्त कर की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। अपर सचिव सहकारिता सोनिका आयुक्त कर, महानिरीक्षक निबंधक व मेलाधिकारी कुंभ का दायित्व देखेंगी। अपर सचिव ऊर्जा रंजना राजगुरू को आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद व संचालक चकबंदी की भी जिम्मेदारी दी गई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *