पौड़ी गढ़वाल: गहरी खाई में गिरी कार, पूर्व अध्यापक की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल। जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा अंतर्गत मल्ली बमराड़ी क्षेत्र में आज दिनांक 6 मई 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बैजरो रोड की
पौड़ी गढ़वाल: गहरी खाई में गिरी कार, पूर्व अध्यापक की मौत, बहू गंभीर रूप से घायल।
जनपद पौड़ी गढ़वाल के चौबट्टाखाल विधानसभा अंतर्गत मल्ली बमराड़ी क्षेत्र में आज दिनांक 6 मई 2025 को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार, बैजरो रोड की ओर लगभग 200 मीटर आगे एक मारुति 800 (UA12-5903) कार अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
इस हादसे में ग्राम भैसोड़ा, पोस्ट जोगीमड़ी, थाना थलीसैंण निवासी पूर्व अध्यापक जगत सिंह नेगी (पुत्र स्व. मान सिंह नेगी, उम्र 64 वर्ष) की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं, उनकी पुत्रवधु बबीता देवी (पत्नी प्रवीण नेगी, उम्र 37 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार, जगत सिंह नेगी अपनी पुत्रवधू को उसके मायके ग्राम गंगाउ छोड़ने जा रहे थे।
रास्ते में वाहन असंतुलित होकर खाई में जा गिरा। स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को खाई से बाहर निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बाद पोस्टमार्टम शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *