देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड मंे इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेल गये मैचों में अविरल के शानदार 26 रनों की बदौलत द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने दून ब्लॉसम स्कूल को 10 रनों से पराजित करते हुए
देहरादून। द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड मंे इंटर स्कूल अंडर 16 बालक क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत खेल गये मैचों में अविरल के शानदार 26 रनों की बदौलत द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने दून ब्लॉसम स्कूल को 10 रनों से पराजित करते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। इस मैच में अविरल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यहां द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस सहस्त्रधारा रोड में खेली जा रही प्रतियोगिता के अंतर्गत द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस एवं दून ब्लॉसम स्कूल के बीच खेले गये मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस ने पहले बल्लेबाजी करने निर्धारित आठ ओवर में 61 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 62 रनों का लक्ष्य रखा। मैच में अविरल ने शानदार खेला का प्रदर्शन करते हुए अपनी अीम के लिए 26 रनों का योगदान दिया जबकि लक्ष्य का पीछा करने मैदान में उतरी दून ब्लॉसम स्कूल की टीम निर्धारित ओवर में 51 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। मैच में द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस के युग ने दो विकेट लिये।
एक अन्य मैच उत्तरांचल चिल्ड्रन एकेडमी एवं द ओएसिस स्कूल के बीच खेला गया। मैच में द ओएसिस स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 रन बनाये और उत्तरांचल चिल्ड्रन एकेडमी की टीम 43 रन ही बना पाई ओर मैच सात विकेट से ओएसिस स्कूल ने जीतकर अगले दौर में प्रवेश किया। मैच में ओएसिस स्कूल के अक्षर देव सिंह ने तीन विकेट चटाकाये और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
एक अन्य मैच न्यू दून ब्लॉसम स्कूल एवं टचवुड स्कूल के बीच खेला गया और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 63 रन बनाये जबकि टचवुड स्कूल की टीम 48 रन ही पा पाई और न्यू दून ब्लॉसम स्कूल ने 15 रन से मैच जीत लिया और सारस्वत बडोनी ने चार विकेट लिये और उन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
इस अवसर पर द हैरिटेज स्कूल नॉर्थ कैम्पस स्कूल के चेयरमैन चौधरी अवधेश कुमार, निदेशक उमा चौधरी, निदेशक सिद्धार्थ चौधरी, प्रधानाचार्य दीपाली सिंह, कोआर्डिनेटर शुभि थापा, खेल शिक्षक आयुष मित्तल सहित शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र छात्रायें एवं खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *