नैनीताल: अगले 3 दिन रूट रहेंगे डायवर्ट, शहर में नहीं जाएंगे निजी वाहन.. कैंची धाम के लिए चलेगी शटल

नैनीताल: अगले 3 दिन रूट रहेंगे डायवर्ट, शहर में नहीं जाएंगे निजी वाहन.. कैंची धाम के लिए चलेगी शटल

नैनीताल: झीलों के शहर नैनीताल में वीकेंड पर हजारों पर्यटक घूमने आते हैं, जिससे यहां की सड़कों पर लोगों को घंटों ट्रेफिक का सामना करना पड़ता है. इसी कारण प्रशासन ने इस वीकेंड पर यहां यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आज से तीन

नैनीताल: झीलों के शहर नैनीताल में वीकेंड पर हजारों पर्यटक घूमने आते हैं, जिससे यहां की सड़कों पर लोगों को घंटों ट्रेफिक का सामना करना पड़ता है. इसी कारण प्रशासन ने इस वीकेंड पर यहां यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आज से तीन दिवसीय रूट डायवर्जन योजना शुरू की है। यह डायवर्जन आज 18 अप्रैल से 20 अप्रैल तक लागू रहेगा।

इस योजना के तहत नैनीताल रोड पर इस वीकेंड (18 से 20 अप्रैल) भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। वाहन बाइपास और संपर्क मार्गों का उपयोग करके अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। पर्यटकों को निजी वाहन के साथ नैनीताल और कैंचीधाम जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इन नैनीताल और कैंचीधाम के लिए इस वीकेंड शटल सेवा उपलब्ध होगी।

पर्वतीय क्षेत्र में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित

सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक काठगोदाम से पर्वतीय क्षेत्र में वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। काठगोदाम में यातायात का दबाव बढ़ने पर शाम तीन बजे के बाद कैंची धाम की दिशा में आने वाले पर्यटक वाहन नंबर 1 बैंड ज्योलिकोट से रूसी बाईपास द्वितीय के माध्यम से डायवर्ट होकर रूसी बाईपास प्रथम होते हुए कालाढूंगी की ओर बढ़ेंगे। वहीं, तल्लीताल की ओर से आने वाले वाहन रूसी-2 हल्द्वानी रोड से रूसी-1 कालाढूंगी रोड और मंगोली के रास्ते अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे।

हल्द्वानी-काठगोदाम यातायात योजना

प्रशासन ने हल्द्वानी और काठगोदाम क्षेत्र के लिए विशेष यातायात योजना तैयार की है। इस वीकेंड पर्यटक वाहन तीनपानी फ्लाईओवर से गौलापार और नरीमन होते हुए पर्वतीय क्षेत्र की ओर जा पाएंगे। पर्वतीय क्षेत्र में भारी वाहनों को कालाढूंगी रोड पर चंबल पुल चौराहे के आसपास, ऊंचापुल चौराहे और चौफला चौराहे के बीच रोका जाएगा। साथ ही तीनपानी, मंडी और टीपी नगर से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले भारी वाहनों को गौलापार आरटीओ फिटनेस सेंटर के सामने रोका जाएगा। खेड़ा चौराहे के पास चोरगलिया रोड से पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाने वाले भारी वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले भारी वाहनों को सुबह छह बजे से दस बजे तक जिले की सीमा पर बैरियर लगाकर रोका जाएगा।

नैनीताल शहर में शटल सेवा

नैनीताल शहर में पार्किंग की क्षमता पूरी हो जाने पर कालाढूंगी से आने वाले पर्यटक वाहनों को कालाढूंगी रोड पर रूसी-1 और नारायण नगर में शहर के बाहर अस्थायी पार्किंग स्थलों पर भेजा जाएगा। फिर इन्हें शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। हल्द्वानी से आने वाले पर्यटक वाहनों को हल्द्वानी रोड पर रूसी-2 में अस्थायी पार्किंग आवंटित की जाएगी और उन्हें भी शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जाएगा। नैनीताल और नंबर-1 बैंड झोलीकोट से आने वाले वाहनों के साथ ही भवाली और कैंचीधाम जाने वाले वाहनों को रातीघाट मार्ग पर स्थित सेनेटोरियम भवाली में पार्क किया जाएगा। इसके बाद उन्हें शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम पहुंचाया जाएगा। हल्द्वानी-भीमताल मार्ग पर आने वाले पर्यटक वाहनों को विकास भवन भीमताल में रोका जाएगा, जहां से उन्हें संचालित शटल सेवा के माध्यम से कैंचीधाम और भवाली पहुंचाया जाएगा।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts