कुठालगेट में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, 7 लाख जुर्माना और मशीनें सीज
- उत्तराखण्ड
- July 30, 2025
Your email address will not be published. Required fields are marked with *
देहरादून जिले के कुठालगेट क्षेत्र में निर्माणाधीन साईट पर अवैध खनन मिलने की शिकायत पर उप जिलाधिकारी मसूरी के नेतृत्व में जिला प्रशासन पुलिस की टीम द्वारा मौके पर जाकर अवैध खनन में सलिंप्त जेसीबी, पोकलैण्ड मशीन तथा खनन का परिवहन कर रहे 2 पिकअप
READ MOREउत्तराखंड वन विभाग के जंगलराज में भ्रष्टाचार का जानवर खूब फल फूल रहा है। भ्रष्ट अधिकारियों के कारनामे तो चौंकाने वाले हैं ही, पूरा सिस्टम भी उन्हें बचाने में लगा रहता है। नरेंद्रनगर वन प्रभाग में हुए घपले घोटालों ने एक बड़ा सवाल खड़ा कर
READ MOREछांगुर गिरोह के चंगुल में फंसी पीड़ित के मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज, पीड़ित ने कोर्ट में बताई आपबीती जलालुद्दीन उर्फ छांगुर गिरोह में फंसी प्रेमनगर की युवती के पुलिस ने मजिस्ट्रेटी बयान दर्ज करा दिए हैं। बयानों में पीड़ित ने मतांतरण की पूरी कहानी बयां की।
READ MOREचमोली ऩदप्रयाग से आगे सोनला के पास एक आर्मी की बस, जो कर्णप्रयाग की ओर जा रही थी, अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराने के पश्चात सड़क पर पलट गई। इस दुःखद हादसे में आर्मी के कई जवान घायल हुए, जिन्हें तत्काल 108 एम्बुलेंस सेवा व
READ MOREचमोली: उत्तराखंड में लगातार बरसात में सड़क हादसे हो रहे हैं आज भी सुबह-सुबह 3 सड़क हादसे हुए जिसमें दो चालकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर घायल हो गया। वहीं दूसरा हादसा चमोली में और तीसरा हादसा अल्मोड़ा जनपद में
READ MOREधार्मिक स्थलों का मास्टर प्लान बनाने के आदेश जारी मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में पर्यटन विभाग बनाएगा मास्टर प्लान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के क्रम में प्रमुख सचिव, आरके सुधांशु ने सचिव पर्यटन को सभी धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण, प्रवेश- निकास
READ MOREमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में श्री नंदा देवी राजजात समिति के अध्यक्ष डॉ राकेश कुंवर के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। मुख्यमंत्री धामी एवं प्रतिनिधिमंडल के मध्य वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली मां नंदा देवी राजजात यात्रा की तैयारियों एवं
READ MOREमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में छात्र व प्रतिभाशाली वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर शौर्य प्रताप बिष्ट ने भेंट की। मुख्यमंत्री धामी ने शौर्य प्रताप बिष्ट की उत्कृष्ट रचनात्मक वन्य जीव फोटोग्राफी की प्रशंसा की तथा उन्हें सम्मानित किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को शौर्य
READ MORE
उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री की अपील का हुआ असर, सचिवालय घेराव हुआ निरस्त, पढ़ें पूरी रिपोर्ट उत्तराखंड खबर
रिपोर्ट उत्तराखंड खबर उत्तरांचल प्रेस क्लब देहरादून में जहां प्रेस क्लब की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में महामंत्री के एक आह्वाहन पर खेल सचिव अमित सिंहा को पीड़ित परिवार के घर पहुंचना पड़ा, पूरा मामला जुड़ा है दिवंगत पत्रकार मंजुल मांजिला से विगत दिवस 38वें राष्ट्रीय खेलों
रिपोर्ट उत्तराखंड खबर
परंतु गजब की बात है जिस आउटसोर्स कंपनी ने मंजुल मांजिला से खेलों की कवरेज हेतू अनुबंध किया था उस कंपनी का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सामने नहीं आया, ना तो शोक प्रकट किया और ना ही किसी प्रकार की मदद हेतु हाथ बढ़ाया।
जिसपर उत्तरांचल प्रेस क्लब के वर्तमान महामंत्री सुरेंद्र डसीला ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखते हुए लिखा कि….
साथियों सोमवार सुबह वरिष्ठ पत्रकार मंजुल मांजिला की राष्ट्रीय खेलों की कवरेज के दौरान हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई थी । मंजुल राष्ट्रीय ख़ेलों के लिए खेल विभाग द्वारा चयनित निजी कंपनी के लिए कार्य कर रहे थे । अब तक 24 घंटे से ज्यादा का समय बीत चुका है लेकिन निजी कंपनी द्वारा उनके परिवार को कोई आर्थिक सहायता नहीं दी गई है ।
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कल कोरोनेशन अस्पताल पहुंचकर पत्रकारों के बीच में मदद का भरोसा दिया था । लेकिन अब तक निजी कंपनी की ओर से परिवार को कोई राहत राशि नहीं दी गई।
अगर आज शाम तक निजी कंपनी के द्वारा दिवंगत पत्रकार मंजुल के परिवार के लोगों को आर्थिक सहायता नहीं दी जाती है तो कल बुधवार को सभी पत्रकार सचिवालय के मुख्य गेट के बाहर धरने के लिए विवश होंगे।
मेरा आप सभी से निवेदन है की सभी लोग मंजुल को न्याय दिलाने और पत्रकार हितों की रक्षा के लिए आगे आए और कल बुधवार सुबह 10 बजे सचिवालय के मुख्य गेट पर अपना कड़ा विरोध जताएं – सुरेंद्र डसीला
उत्तरांचल प्रेस क्लब महामंत्री सुरेंद्र डसीला के इस आह्वान के बाद समस्त पत्रकार एकजुट दिखाई दिए और कल सचिवालय घेराव हेतू तैयार हुए परंतु उससे पूर्व ही प्रदेश के खेल सचिव अमित सिंहा स्वयं दिवंगत वीडियो जर्नलिस्ट मंजुल मांजिला के घर पहुंचे और उनके परिजनों से मुलाकात करी साथ ही उन्होंने तत्परता दिखाते हुए आंशिक आर्थिक सहायता भी उपलब्ध करवाई साथ ही भरोसा दिलाया की सूचना विभाग उत्तराखंड के कापर्स फंड से भी परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
वहीं आपको यह भी बता दें कि बीते दिन जब यह दुखद घटनाक्रम हुआ तब खुद प्रेस क्लब अध्यक्ष कोरोनेशन अस्पताल में मौजूद रहे उस दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य भी वहां पहुंची और उन्होंने भी हर संभव मदद करने का भरोसा प्रेस क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी को दिया था।
वहीं अब उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी पर विगत माह दिवंगत हुए उत्तरकाशी के पत्रकार गिरीश भंडारी को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग भी जोर पकड़ रही है उत्तरांचल प्रेस क्लब कार्यकारिणी ने भरोसा दिलाया कि सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर संभव मदद का भरोसा दिलाया था इसलिए प्रेस क्लब कार्यकारिणी अपने अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी के नेतृत्व में इस पर भी कार्य करेगी और मानकों के आधार पर उक्त परिवार को हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेगी।
Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE