दिल्ली में दो दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, बढ़ते प्रदूषण को लेकर केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को दो दिन तक बंद करने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री केजरीवाल ने सोशल मीडिया एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करके यह जानकारी दी है।
बता दें कि गुरुवार को दिल्ली-एनसीआर में सुबह से आसमान में धुंध छाई रही। दिल्ली में तो हवा की गुणवत्ता 450 के आंकड़े को पार कर गई। यहीं हाल नोएडा में भी रहा है। लोगों को सांस लेना मुश्किल हो गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पहल दिल्ली-एनसीआर में ग्रेप-3 की पाबंदी लागू कर दी गई। अब दिल्ली के सभी प्राइमरी स्तर के स्कूलों को सरकार ने अगले दो तक बंद करने का फैसला किया है।
ग्रेप-3 के अंतर्गत आवश्यक सरकारी परियोजनाओं, खनन और पत्थर तोड़ने को छोड़कर निर्माण और विध्वंस कार्य पर पूरी तरह से पांबदी रहेगी। इसके अलावा दिल्ली के बाहर पंजीकृत हल्के वाणिज्यिक वाहनों और डीजल वाले ट्रकों और मध्यम और भारी माल वाहनों (आवश्यक सेवाओं में शामिल लोगों को छोड़कर) के एंट्री पर बैन रहेगा।