उत्तराखंड में पांच अपर शिक्षा निदेशकों को पदोन्नति के दो महीने बाद आखिरकार नई तैनाती मिली
देहरादून। शासन ने पदोन्नत किए गए पांच अपर शिक्षा निदेशकों को दो माह से अधिक समय के बाद नई तैनाती दी है। आशा रानी पैन्यूली को एससीईआरटी में अपर निदेशक और रघुनाथ लाल आर्य को प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक बनाया गया है।
वहीं, डॉ मुकुल कुमार सती को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक का पदभार सौंपा गया है। डॉ सती वर्तमान में माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद का प्रभार भी संभाल रहे हैं। शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने इस संबंध में मंगलवार को आदेश जारी किए।
शिक्षा विभाग में पांच संयुक्त शिक्षा निदेशकों को डीपीसी के बाद 29 अगस्त, 2024 को अपर निदेशक पद पर पदोन्नत किया गया था। पदोन्नत अपर निदेशकों को अपने कार्यस्थलों पर ही कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए थे। साथ ही आदेश में यह भी कहा गया था कि नई तैनाती के आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
नई तैनाती आदेश जारी करने में शासन ने आदेश जारी करने में दो माह से अधिक का समय लिया। पदोन्नत पांच अपर निदेशकों में वरिष्ठतम अपर निदेशक आशारानी पैन्यूली को एससीईआरटी में तैनाती दी गई है।
अपर निदेशक रघुनाथ लाल आर्य वर्तमान में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में कार्यरत हैं। उन्हें वहीं अपर निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। शिक्षा महानिदेशालय में तैनात अपर निदेशक अंबादत्त बलोदी को कुमाऊं मंडल में माध्यमिक शिक्षा अपर निदेशक और प्रारंभिक शिक्षा अपर निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
समग्र शिक्षा के अपर राज्य परियोजना निदेशक एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में तैनात डा मुकुल कुमार सती को माध्यमिक शिक्षा निदेशालय में अपर निदेशक पद पर तैनाती दी गई है।
वीपी सिमल्टी बने उत्तराखंड बोर्ड के सचिव
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर में प्रभारी सचिव के रूप में कार्यरत अपर निदेशक विनोद प्रसाद सिमल्टी अब परिषद के सचिव बनाए गए हैं। इन सभी अधिकारियों को तत्काल अपने पद का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं।
नई तैनाती पाने वाले अपर निदेशकों में चार आगामी कुछ महीनों के भीतर सेवानिवृत्त हो जाएंगे। आशारानी इसी नवंबर माह में सेवानिवृत्त होंगी। रघुनाथ लाल आर्य आगामी दिसंबर और अंबादत्त बलोदी अप्रैल माह में सेवानिवृत्त होंगे।
कुलदीप गैरोला को समग्र शिक्षा के एडी का प्रभार
संयुक्त शिक्षा निदेशक मध्याह्न भोजन कुलदीप गैरोला अब समग्र शिक्षा उत्तराखंड के अपर राज्य परियोजना निदेशक का पदभार भी संभालेंगे। उन्हें अपर परियोजना निदेशक का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
शिक्षा सचिव रविनाथ रामन ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किया। आदेश में उन्हें तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है। समग्र शिक्षा के अपर परियोजना निदेशक पद पर डा मुकुल कुमार सती लंबे समय से रहे हैं। वह माध्यमिक शिक्षा निदेशक पद का प्रभार भी देख रहे हैं।