बागेश्वर: उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून तथा अगस्तया इंटरनेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से बागेश्वर को लैब ऑन व्हील्स वैन प्राप्त हुई है जो जनपद बागेश्वर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विज्ञान, गणित के प्रयोगो को
बागेश्वर: उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकॉस्ट) देहरादून तथा अगस्तया इंटरनेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से बागेश्वर को लैब ऑन व्हील्स वैन प्राप्त हुई है जो जनपद बागेश्वर के विभिन्न विद्यालयों में कक्षा 6 से 10 तक अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को विज्ञान, गणित के प्रयोगो को सरल तरीके से समझाने का कार्य करेगी। जिससे बच्चों में समझने की क्षमता का विकास होगा।
वहीँ कार्यक्रम सयोजक ने जनकारी दी लैब ऑन व्हील्स मोबाइल वैन के लिए दो इगनेटर ममता जोशी तथा पूजा उपाध्याय का चयन किया गया है। यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रो० दुर्गेश पंत की महत्वाकांशी सोच के माध्यम से राज्य के ग्रामीण, दूरस्थ क्षेत्रों में विज्ञान को लोकप्रिय बनाने और विज्ञान संचार गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु अगस्तया इंटरनेशनल फाउण्डेशन के सहयोग से राज्य के 9 जनपदों को लैब ऑन व्हील्स प्रदान की गई है।











Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *