उत्तराखंड में हुआ बड़ा खेला, दिल्ली में यशपाल आर्य अपने पुत्र समेत कांग्रेस में शामिल।

उत्तराखंड में हुआ बड़ा खेला, दिल्ली में यशपाल आर्य अपने पुत्र समेत कांग्रेस में शामिल।

नई दिल्ली/देहरादून 2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में नेताओं के एक दल से दूसरे दल में आने-जाने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ महीने पहले निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भाजपा में शामिल होने के बाद आज उत्तराखंड की

नई दिल्ली/देहरादून

2022 विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की राजनीति में नेताओं के एक दल से दूसरे दल में आने-जाने का सिलसिला जारी है। पिछले कुछ महीने पहले निर्दलीय विधायकों और कांग्रेस पार्टी के नेताओं का भाजपा में शामिल होने के बाद आज उत्तराखंड की राजनीति में सोमवार को बड़ा उलटफेर हुआ है। कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य ने दिल्ली में वापसी कर कांग्रेस का दमन फिर से थाम लिया है। जिससे भाजपा को एक बड़ा झटका लग गया है। गौरतलब है कि 2017 विधानसभा से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए कद्दावर एवं राज्य के सबसे बड़े दलित नेता और उनके पुत्र संजीव आर्य की आज घर वापसी हो गयी।

कांग्रेस में शामिल होने के बाद यशपाल आर्य ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण दिने है आज मैं अपने परिवार में शामिल हो रहा हूं और इससे सुखद दिन और सुखद अहसास हो नहीं सकता है। यशपाल आर्य ने कहा कि इन पांच सालों में भाजपा में कभी सम्मान नहीं मिला। उनके साथ भाजपा भेदभावपूर्ण रवैया अपनाती रही। इसलिए आज उन्होंने कांग्रेस में घर वापसी की। मेरे राजनीतिक जीवन की शुरूआत कांग्रेस से हुई है और मैंने लगातार जनता के लिए कार्य करता रहा हूँ। मेरा धर्म और कर्म कांग्रेस को स्थापित करने के लिए होगा साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही ऐसा दल है जिसका त्याग और समर्पण का इतिहास है।  कांग्रेस मजबूत होगी तो लोकतंत्र मजबूत होगा, लोकतंत्र जिंदा रहेगा। पार्टी से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी उसका इमानदारी से निर्वहन करूंगा साथ ही दलित समाज पिछड़ा वर्ग के समाज के लिए मैं लगातार कार्य करूंगा। इस दौरान यशपाल  आर्य और संजीव आर्य ने राहुल गाँधी से भी मुलाकात की। साथ ही इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव , प्रीतम सिंह सहित रणदीप सुरजेवाला और अन्य नेता मौजूद रहे। आर्य के कांग्रेस में घर वापसी के बाद ये कयास लगाये जा रहे हैं कि कांग्रेस पृष्ठ भूमि के अन्य नेता भी आने वाले दिनों में कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं । हांलांकि आज ही अन्य के नेताओं के शामिल होने की सूचना थी।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts