देहरादून। भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर मंत्री गणेश जोशी की बैठक कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में आगामी 06 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती
देहरादून।
भाजपा स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर मंत्री गणेश जोशी की बैठक
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने कैंप कार्यालय में आगामी 06 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस और 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा को लेकर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भाजपा का स्थापना दिवस पार्टी की विचारधारा और संगठनात्मक शक्ति का प्रतीक है, वहीं अंबेडकर जयंती समाज में समरसता, समानता और सामाजिक न्याय के मूल्यों को याद करने का अवसर है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इन कार्यक्रमों को प्रेरणादायक एवं अनुकरणीय बनाने का आह्वान किया।











Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *