मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हल्द्वानी से राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली का करेंगे शुभारंभ
38th National Games 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल रैली आज हल्द्वानी से शुरू हो रही है। यह मशाल उत्तराखंड के कोने-कोने में घूमकर राष्ट्रीय खेलों के लिए जागरूकता फैलाएगी। 35 दिनों तक चलने वाली यह रैली सभी 13 जिलों के 99 स्थानों को कवर करेगी। 27 जनवरी को देहरादून में मशाल यात्रा संपन्न होगी और उसके अगले दिन से राष्ट्रीय खेलों का विधिवत शुभारंभ होगा
शहर में रूट डायर्वजन
वहीं सीएम धामी के आगमन के लिए हल्द्वानी पुलिस ने गुरुवार को शहर में रूट डायर्वजन प्लान जारी किया है। सीएम के आगमन से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा।
पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी और गौला बाइपास की ओर जाने वाले वाहनों को काठगोदाम चौकी के पास रोका जाएगा। गौलापार से काठगोदाम की ओर आने वाले भारी वाहनों को स्टेडियम से 100 मीटर पीछे और कटों पर 50 मीटर पीछे रोका जाएगा। हल्द्वानी से काठगोदाम की ओर जाने वाले वाहनों को तिकोनिया चौराहा पर रोका जाएगा।
जब मशाल रैली शहीद पार्क से तिकोनिया चौराहा के बीच होगी, पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाली सभी रोडवेज और केमू बसें नारीमन तिराहा काठगोदाम से डायवर्ट होकर गौला बाइपास रोड से तीनपानी बाईपास तिराहा होते हुए मंडी तिराहा तक जाएंगी।
रैली के तिकोनिया चौराहा पार करने पर बसें नारीमन तिराहा से सीधे तिकोनिया चौराहा होते हुए वर्कशॉप लाइन से रोडवेज/केमू स्टेशन तक आ सकेंगी।
रोडवेज व केमू बसें जो रामपुर, बरेली रोड, कालाढूंगी रोड या पर्वतीय क्षेत्र की ओर जाएंगी वह रोडवेज पूर्वी गेट से ताज चौराहा होते हुए गौलापुल बनभूलपुरा से अपने गंतव्य तक जाएंगी।
रामपुर और बरेली रोड से आने वाली बसों को गांधी इंटर कालेज तिराहा पर रोक दिया जाएगा, जब रैली कोतवाली के पास होगी तब।
जो वाहन पर्वतीय क्षेत्रों से रामपुर, बरेली, किच्छा और चोरगलिया को जाएंगे वह नारीमन तिराहा से डायवर्ट होकर गौला बाइपास रोड से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
कालाढूंगी रोड की ओर जाने वाले वाहन कालटैक्स-हाइडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा व चंबल पुल होकर लालडांठ तिराहा से ऊंचापुल को जाएंगे।काठगोदाम से हल्द्वानी को जाने वाले वाहन कालटैक्स-हाइडिल तिराहा से पनचक्की तिराहा से चंबल पुल होकर होकर लालडांठ तिराहा से ऊंचापुल को जाएंगे।
जब मशाल रैली तिकोनिया चौराहा पहुंच जाएगी, तब सभी वाहन महारानी होटल तिराहा से डायवर्ट होकर सरस्वती रेस्टोरेंट तिराहा होते हुए कुल्यालपुरा चौराहा/दोनहरिया तिराहा से अपने गंतव्य तक जाएंगे।
मशाल रैली में सम्मिलित होने वाले वीवीआईपी, वीआईपी, पुलिस/प्रशासन कर्मी, आयोजक और पत्रकार अपने वाहनों को मिनी स्टेडियम/स्टेडियम वाली रोड के बायीं तरफ पार्क करेंगे।
रैली में सम्मिलित होने वाले अन्य लोग अपने वाहनों को सरस मार्केट/रामलीला मैदान में पार्क करेंगे।
स्टेडियम रोड व ओके होटल से संचालित होने वाले टेंपो नगर निगम के पास नहर कवरिंग रोड व बर्फ वाली गली से संचालित होंगे।