साइबर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार…42 दिन में 17 राज्यों में 290 अपराधियों पर की कार्रवाई देहरादून और रुद्रपुर के साइबर थानों की 23 टीमों ने 42 दिन तक यह अभियान चलाया। साइबर पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत देश के 17 राज्यों में 290 साइबर
साइबर पुलिस का ऑपरेशन प्रहार…42 दिन में 17 राज्यों में 290 अपराधियों पर की कार्रवाई
देहरादून और रुद्रपुर के साइबर थानों की 23 टीमों ने 42 दिन तक यह अभियान चलाया।
इस दरम्यान 50 आरोपियों की पहचान की और 30 से अधिक फरार आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए। साथ ही 65 साइबर ठगों के खिलाफ भी नोटिस की कार्रवाई की गई। सात आरोपी ऐसे थे जो विभिन्न जेलों में बंद थे।
साथ छह आरोपियों को जमानती वारंट भी थमाए गए। एसएसपी एसटीएफ नवनीत भुल्लर ने बताया कि डीजीपी दीपम सेठ के निर्देश पर ऑपरेशन प्रहार शुरू किया गया था। इसमें साइबर थाना पुलिस ने दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और गोवा में एक साथ कार्रवाई की। इसमें साइबर कमांडो भी शामिल रहे। इसके लिए सभी राज्यों की पुलिस से भी समन्वय स्थापित किया गया। कुल मिलाकर 290 साइबर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
तेलंगाना : ओटीपी फ्रॉड, फर्जी कॉल सेंटर, लोन एप धोखाधड़ी में कुल छह आरोपियों पर कार्रवाई।
दिल्ली एनसीआर : ऑनलाइन फ्रॉड में 44 आरोपियों पर कार्रवाई।
कर्नाटक : बिटकॉइन स्कैम, टेक सपोर्ट फ्रॉड में 15 आरोपियों पर कार्रवाई।
उत्तर प्रदेश : क्यूआर कोड, डिजिटल लोन धोखाधड़ी में 33 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई।
तमिलनाडु और केरल : डिजिटल पेमेंट फ्रॉड में 34 के खिलाफ कार्रवाई।
पश्चिम बंगाल : कॉल सेंटर स्कैम, बैंक फ्रॉड में 33 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई।
राजस्थान : नकली वेबसाइट और क्यूआर कोड धोखाधड़ी में 31 के खिलाफ कार्रवाई।
महाराष्ट्र और गोवा : डेटिंग एप फ्रॉड में 25 के खिलाफ कार्रवाई।
गुजरात : नकली ई-कॉमर्स वेबसाइट, डिजिटल पेमेंट धोखाधड़ी में 22 के खिलाफ कार्रवाई।
हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा : नकली कॉल सेंटर और ओटीपी धोखाधड़ी में 23 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई।
मध्य प्रदेश : फर्जी कस्टमर केयर स्कैम में 13 आरोपियों पर कार्रवाई।
आंध्र प्रदेश : सोशल मीडिया फ्रॉड और फर्जी कॉल सेंटर मामले में 12 के खिलाफ कार्रवाई
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *