विकासनगर क्षेत्र हरबर्टपुर में दूध की डेयरी पर पहले तो फूड इंस्पेक्टर बनकर अपने दो साथियों के साथ फर्जी टीम बनाकर छापेमारी की फिर छापेमारी की आड़ में अवैध उगाही की गई। दूध डेयरी संचालक मनोज कुमार को शक होने पर तीन फर्जी खाद्य सुरक्षा
विकासनगर क्षेत्र हरबर्टपुर में दूध की डेयरी पर पहले तो फूड इंस्पेक्टर बनकर अपने दो साथियों के साथ फर्जी टीम बनाकर छापेमारी की फिर छापेमारी की आड़ में अवैध उगाही की गई। दूध डेयरी संचालक मनोज कुमार को शक होने पर तीन फर्जी खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरफ्तार किए गए। शिकायतकर्ता मनोज कुमार का कहना है कि उनसे 20 हजार रूपये मांगे गए थे फिर डेयरी संचालक ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी फोन कर तीनों को पकड़कर पुलिस को सौंपा गया तीनों आरोपी हिमाचल प्रदेश के पोंटा साहिब के बताए जा रहे हैं।
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष ने बताया कि चार धाम यात्रा में लगे खाने के स्टॉल पर चेकिंग अभियान चल रहे हैं क्षेत्रीय अधिकारी संजय तिवारी का फोन आने पर पता चला कि क्षेत्र में फर्जी खाद्य टीम बनाकर घूम रही है और लोगों से अवैध रूप से पैसे मांग रहे हैं जबकि यह उगाही का खेल पिछले दो दिनों से क्षेत्र में चल रहा था। मौके पर पहुंचे तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है क्षेत्रीय दुकानदारों के द्वारा उनके विरुद्ध तहरीर दी गई है क्षेत्रीय फूड इंस्पेक्टर के द्वारा भी तहरीर दी गई है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *