गौरीशंकर पार्किंग की झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जला अंदर सो रहा तीन साल का मासूम, भाई हायर सेंटर रेफर परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था। वहीं, दो बच्चे झोपड़ी में थे। देर रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान तीन साल
गौरीशंकर पार्किंग की झोपड़ी में लगी आग, जिंदा जला अंदर सो रहा तीन साल का मासूम, भाई हायर सेंटर रेफर
परिवार झोपड़ी के बाहर सो रहा था। वहीं, दो बच्चे झोपड़ी में थे। देर रात अचानक झोपड़ी में आग लग गई। इस दौरान तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, घटना रात करीब दस बजे की है। झोपड़ी में रहने वाले विमल साहू (34)निवासी पाडलीगंज, थाना दुल्हन बाजार, पटना, बिहार अपनी पत्नी सुनीता (30 वर्ष) और बेटियों नंदिनी (9 वर्ष) व मुस्कान (6 वर्ष) के साथ झोपड़ी के बाहर सो रहे थे। उनके दोनों बेटे कृष्णा और मुन्ना झोपड़ी के अंदर सो रहे थे। इस दौरान झोपड़ी में अचानक आग लग गई। इस दौरान कृष्णा(3) की जलने से मौत हो गई। वहीं, मुन्ना(4) बुरी तरह से झुलस गया।
प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण झोपड़ी के भीतर जलाई गई मोमबत्ती बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फायर ब्रिगेड ने आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया है। फोरेंसिक टीम आग लगने के सही कारणों की गहनता से जांच कर रही है
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *