साथ ही नौ देशों के 32 क्रेडेटस भी हुए पास आउट देहरादून । भारतीय सेना को शनिवार को 419 युवा नए अफसर मिलें। ये अफसर आईएमए में गहन प्रशिक्षण के बाद पासआउट होकर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं शुरू करेंगे। इस दौरान नौ
साथ ही नौ देशों के 32 क्रेडेटस भी हुए पास आउट
देहरादून । भारतीय सेना को शनिवार को 419 युवा नए अफसर मिलें। ये अफसर आईएमए में गहन प्रशिक्षण के बाद पासआउट होकर सेना में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं शुरू करेंगे। इस दौरान नौ मित्र राष्ट्रों के 32 कैडेट भी पासआउट होकर अपनी सेनाओं का अंग बनेंगे।
आज आई एम ए की पासिंग आउट परेड में तन मन और जीवन देश को समर्पित करने की शपथ के साथ ही 419 कैरेट्स भारतीय सेना का हिस्सा बने। इसके साथ ही 9 मित्र देशों के 32 क्रेडेट भी पास आउट हुए।
इस बार आई एम ए की पासिंग आउट परेड समारोह के मुख्य अतिथि श्रीलंका सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल बीकेजीएम लासंथा रोड्रिगो ने बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर शिरकत कर परेड की सलामी ली। शनिवार सुबह 6:38 पर मार्कस कॉल के साथ परेड का आगाज हुआ।
इसके बाद कंपनी सार्जेंट मेजरों ने ड्रिल स्क्वायर पर अपनी अपनी जगह संभाली। 6:42 पर एडवांस कॉल के साथ क्रेडटस कदमताल करते हुए परेड मैदान में पहुंचे। श्रीलंका के सेना प्रमुख ने परेड का निरीक्षण कर क्रेडटस का हौसला बढ़ाया । इस दौरान उत्कर्ष प्रदर्शन करने वाले क्रेडिट को सम्मानित किया गया।
यह क्रेडटस रहे अव्वल
स्वार्ड ऑफ व सिल्वर मेडल -अनिल नेहरा
गोल्ड मेडल- रोनित रंजन
ब्रॉन्ज मेडल -अनुराग वर्मा
टीईएस सिल्वर – कपिल
टीजी सिल्वर- आकाश भदोरिया
चीफ आफ आर्मी स्टार बैनर- केरन कंपनी
विदेशी कैडेटों को मिलाकर आईएमए से पासआउट होने वाले कैडेटों की कुल संख्या 451 है। ये सभी सैन्य नेतृत्व, शारीरिक दक्षता और रणनीतिक कौशल में पारंगत हो चुके हैं। प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को युद्ध कौशल, हथियार संचालन, नेतृत्व और नैतिक मूल्यों का गहन प्रशिक्षण दिया गया।
मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट जनरल लसंथा रोड्रिगो खुद दिसंबर 1990 में आईएमए के 87वें कोर्स से कमीशन प्राप्त कर चुके हैं। इस समारोह में परेड निरीक्षक (रिव्यूइंग ऑफिसर) के रूप में उपस्थित रहें।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *