देहरादून में मज़ाक बना मौत की वजह, पिस्टल से चली गोली ने युवक की ली जान

देहरादून में मज़ाक बना मौत की वजह, पिस्टल से चली गोली ने युवक की ली जान

देहरादून मजाक भी कभी भारी पड़ जाती है खाली पिस्टल से मैगजीन निकालने के बाद मजाक में दबाया ट्रिगर लेकिन पिस्टल के अंदर चैंबर में बचे राउंड ने जान ले ली। घटना के अनुसार रविवार की रात को अमन पुत्र किशन लाल निवासी राजकीय इंटर

देहरादून

मजाक भी कभी भारी पड़ जाती है खाली पिस्टल से मैगजीन निकालने के बाद मजाक में दबाया ट्रिगर लेकिन पिस्टल के अंदर चैंबर में बचे राउंड ने जान ले ली।

घटना के अनुसार रविवार की रात को अमन पुत्र किशन लाल निवासी राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणगढ़ी के निकट, मेंहूंवाला माफी थाना पटेल नगर अपने 4 अन्य दोस्तों के साथ अपने घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था। पार्टी के दौरान अमन ने .32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाल ली व दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा, पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था व पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्तौल का ट्रिगर दब गया व चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्तौल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर को लगी, जिसे तत्काल उसके मित्रों द्वारा इंद्रेश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया।

मृतक का नाम…

सागर पुत्र राजेश कुमार गिरी निवासी 76/75 गांधी ग्राम निकट गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून

उम्र – 30 वर्ष।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Latest Posts