जूड़ो खिलाड़ी से छेड़खानी: तैयारी के बहाने कोच ले गया फार्म हाउस, गलत तरीके से छुआ, पीड़िता दर्ज करवाएगी बयान देहरादून की नेशनल जूडो खिलाड़ी ने मुरादाबाद निवासी कोच सतीश शर्मा पर फार्महाउस में छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर भोजपुर थाना
जूड़ो खिलाड़ी से छेड़खानी: तैयारी के बहाने कोच ले गया फार्म हाउस, गलत तरीके से छुआ, पीड़िता दर्ज करवाएगी बयान
देहरादून की नेशनल जूडो खिलाड़ी ने मुरादाबाद निवासी कोच सतीश शर्मा पर फार्महाउस में छेड़खानी का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर भोजपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है। खिलाड़ी ने घटना की रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। आरोपी को सचिव पद से हटाने की मांग की गई है।
12 मार्च की सुबह कोच उसे इस्लाम नगर स्थित अपने फार्महाउस पर ले गया। वहां प्रैक्टिस कराने के बाद कोच ने कमरे में ले जाकर खिलाड़ी से छेड़खानी की। खिलाड़ी ने विरोध किया तो आरोपी ने कॅरिअर खराब करने की धमकी दी थी। घटना के बाद पीड़िता अपने घर चली गई थी।
इसके बाद आरोपी ने पीड़िता को फोन किया। उस पर दबाव बनाया है कि वह दोबारा यहां आकर प्रैक्टिस शुरू कर दे। दोनों की यह बातचीत मोबाइल में रिकाॅर्ड हो गई है। पीड़िता ने यह रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़िता ने बताया कि उसने खेल बंद कर दिया है।
इसके बाद 29 मई को भोजपुर पुलिस ने उसी तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी शरद मलिक का कहना है कि खिलाड़ी ने पूछने पर बताया कि वह अभी आ नहीं सकती है। मुरादाबाद में वह सोमवार को आकर बयान दर्ज कराएगी।
खिलाड़ी ने भारतीय जूडो महासंघ की कोर कमेटी में यौन शोषण की शिकायत की है। शिकायत की जांच भारतीय जूडो महासंघ की कमेटी ने शुरू कर दी है। पुलिस सभी साक्ष्यों की गहनता से जांच कर रही है।
उत्तराखंड जूडो एसोसिएशन के सेक्रेटरी सतीश शर्मा ने देहरादून की नेशनल खिलाड़ी के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा कि एफआईआर में फार्महाउस का जिक्र है, जबकि मेरा कोई फार्महाउस नहीं है। एफआईआर में घटना सुबह 7:30 बजे दर्शाई गई है, लेकिन फेडरेशन में की गई शिकायत में घटना शाम 7:30 बजे दर्ज है।
एफआईआर में घटना की तारीख 12 मार्च बताई गई है, जबकि 13 मार्च को खिलाड़ी मेरे घर आई थी। 16 मार्च को मेरे साथ हल्द्वानी गई। एफआईआर में मेरी उम्र 40 बताई गई है, जबकि मेरी उम्र 72 साल है। यह तथ्य बताते हैं कि आरोप निराधार हैं।











Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *