लच्छीवाला नेचर पार्क का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लोकार्पण, कहा पार्क पूरे देश के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा।

लच्छीवाला नेचर पार्क का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया लोकार्पण, कहा पार्क पूरे देश के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा।

देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला विधानसभा के लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण किया और म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लेजर एंड साउंड शो का आयोजन किया गया साथ ही अमृत महोत्सव के सोंग को भी रीलिज किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर

देहरादून

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डोईवाला विधानसभा के लच्छीवाला नेचर पार्क का लोकार्पण किया और म्यूजिकल फाउंटेन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर लेजर एंड साउंड शो का आयोजन किया गया साथ ही अमृत महोत्सव के सोंग को भी रीलिज किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लच्छीवाला नेचर पार्क के लिए वन विभाग को बधाई देते हुए कहा कि पार्क पूरे देश के लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनेगा साथ ही नेचर पार्क के द्वितीय चरण के काम के लिए आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हम स्वतंत्रता के 75 वें वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं। इस उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव नये भारत का सूत्रपात है। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत की स्वतंत्रता से एक दिन पूर्व देश के एक भाग को अलग करके पाकिस्तान का निर्माण किया गया। जो कि अखण्ड भारत की भावना से अलग था।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज भारत का पूरे विश्व में मान सम्मान बढा है।  हमारे वीर जवानों की शहादत और शौर्य के कारण हम देश में सुरक्षित महसूस करते हैं। चीन और पाकिस्तान की चुनौतियों के साथ कोरोना की चुनौति से भी सफलतापूर्वक लङे हैं। गलवान घाटी में हमारे वीर जवानों ने चीन की सेना के दांत खट्टे कर दिये। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से दुनिया का सबसे बङा कोविड टीकाकरण अभियान हमारे देश में चल रहा है। 80 करोङ लोगों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में निशुल्क राशन मिल रहा है। तो वहीँ राज्य को इस माह 17 लाख कोविड वैक्सीन की डोज मिल चुकी हैं और चार माह में राज्य में शतप्रतिशत वैक्सीनैशन कर दिया जायेगा । प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में कनेक्टीवीटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम हुआ है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम शिलान्यास भी करते हैं और लोकार्पण भी। सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास हमारा ध्येय वाक्य है।

इस मौके पर वन मंत्री डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि पिछले तीन-चार वर्ष में वन विभाग की इमेज बदली है। अब यहां सकारात्मक सोच से काम हो रहा है। वन विभाग प्रदेश के विकास में सहभागी बन रहा है। लच्छीवाला नेचर पार्क अनूठा पार्क है। देश विदेश से लोग यहां आकर खुशी की अनुभूति करेंगे। कोटद्वार में टाईगर सफारी पर काम चल रहा है। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक त्रिवेन्द्र सिंह रावत, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, मुख्य वन संरक्षक राजीव भरतरी, पी के पात्रो सहित अन्य विशिष्ट लोग उपस्थित थे।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts