देश विदेश
नाबालिग युवती के पेट में हुआ दर्द, डॉक्टर के पास पहुंचे तो हैरान करने वाला मामला आया सामने
हरियाणा के जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां ऐलनाबाद में एक नाबालिग ने बच्चे को जन्म दिया। फिलहाल मां और बच्चा दोनों सामान्य है। आरोप है कि पड़ोसी युवक ने उसके साथ संबंध बनाए। पीड़िता की मां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।
पीड़िता की मां की शिकायत पर शहर थाना ऐलनाबाद पुलिस ने पड़ोसी अनीश पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपित की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी है। आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला।
दरअसल, सोमवार को सिरसा के ऐलनाबाद में एक नाबालिग के पेट में तेज दर्द उठा जिसके बाद उसे उपमंडल नागरिक अस्पताल में ले जाया गया। जहां नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया।
जिसके बाद मामले की सूचना मिलते ही बाल सरंक्षण विभाग की टीम भी हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर टीम ने पीड़िता व उसके स्वजन के बयान दर्ज किए हैं। फिलहाल नवजात व मां दोनों की हालात सामान्य है। दोनों को सिरसा नागरिक अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है।
इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता की मां ने बताया कि वार्ड नंबर एक निवासी अनीश का उनके घर पर आना-जाना था। आरोपित ने बेटी को बहला-फुसलाकर संबंध बनाए। रविवार को उसके पेट में दर्द होने पर उसे उपमंडल नागरिक अस्पताल ऐलनाबाद में ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी डिलीवरी होने वाली है।
वहीं, एक दूसरे खबर की बात करें तो करनाल सेक्टर 32-33 से एक नाबालिग लापता हो गई है। करनाल के थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी महिला ने बताया कि वह रविवार शाम को काम के बाद घर वापस आई तो उनकी 15 वर्षीय बेटी घर पर ही थी। हालांकि, कुछ देर बाद वह सामान लेने के लिए बाहर चली गई, जब वापस लौटी तो बेटी नहीं मिली।
उन्होंने आसपास बेटी की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं लगा। जिसके बाद महिला ने कमल नाम के युवक पर उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को ले जाने का आरोप लगाया है। महिला के आरोप पर पुलिस ने नाबालिग की गुमशुदगी दर्ज करके उसकी तलाश शुरू की है।