देहरादून मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार महाकुम्भ, 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में दो अधिकारियों को निलम्बित किया है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की रिपोर्ट 16 अगस्त शासन
देहरादून
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार महाकुम्भ, 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में दो अधिकारियों को निलम्बित किया है। गौरतलब है कि जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार की अध्यक्षता में गठित जांच समिति की रिपोर्ट 16 अगस्त शासन को सौंपी गई। रिपोर्ट के आधार पर डा० अर्जुन सिंह सेंगर, तत्कालीन मेला अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला, हरिद्वार व डा० एन०के० त्यागी, तत्कालीन प्रभारी अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य), कुम्भ मेला, हरिद्वार को निलंबित किया गया है। साथ ही हरिद्वार महाकुम्भ, 2021 में कोविड-19 की फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण में सम्बन्धित फर्मों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही किये जाने के लिए जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत गठित एस०आई०टी० के माध्यम से कार्यवाही के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद- हरिद्वार को निर्देशित किया गया है। कुम्भ के दौरान फर्जी रैपिड एन्टीजन टेस्टिंग प्रकरण को लेकर सरकार लगातार विपक्ष के निशाने पर रही और लगातार विपक्ष द्वारा सरकार को भ्रष्टाचार को लेकर कटघरे में खड़ा किया जा रहा था। जिसके बाद हालाँकि सरकार ने जांच के आदेश तो दिए लेकिन बावजूद इसके विपक्ष सरकार पर दोषियों को बचाने का आरोप लगाती रही जिसके बाद अब ये कार्यवाही से विपक्ष सहित प्रदेश कि जनता को धामी सरकार ने जीरो टोलरेंस का सन्देश दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा ।











Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *