देहरादून। महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन एंकर- केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर और पेट्रोल के बढ़ाए गये दाम के साथ उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली के विरोध में आज उत्तराखंड महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भाजपा सरकार का पुतला
देहरादून।
महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने किया सरकार का पुतला दहन एंकर- केंद्र सरकार द्वारा गैस सिलेंडर और पेट्रोल के बढ़ाए गये दाम के साथ उत्तराखंड में महंगी हुई बिजली के विरोध में आज उत्तराखंड महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में भाजपा सरकार का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। महानगर अध्यक्ष की अगुवाई में कांग्रेसी ऐश्ले हाल चौक पर इकट्ठा हुए और उसके बाद भाजपा मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए अपना विरोध जताया। कांग्रेस का कहना है कि आज आम आदमी का जीना दुबर हो गया है। गैस और तेल की कीमतें हों या घरेलू खाद्य सामग्री सब की कीमतें आसमान छू रही है। ऐसे में आम जनमानस आज परेशान है और कांग्रेस सरकार को जगाने का काम कर रही है।
जसविंदर सिंह गोगी, महानगर अध्यक्ष, कांग्रेस
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *