विश्व रक्तदान दिवस पर सीआईएमएस कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित

विश्व रक्तदान दिवस पर सीआईएमएस कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित

  सीआईएमएस कालेज के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने रक्तदान कर विद्यार्थियों को किया प्रेरित। विश्व रक्तदान दिवस: सीआईएमएस कालेज में जागरूकता के साथ सेवा का संदेश। विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमए ब्लड बैंक उत्तराखण्ड के सहयोग से सीआईएमएस कॉलेज, देहरादून एव

 

सीआईएमएस कालेज के अध्यक्ष एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने रक्तदान कर विद्यार्थियों को किया प्रेरित।

विश्व रक्तदान दिवस: सीआईएमएस कालेज में जागरूकता के साथ सेवा का संदेश।

विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर आईएमए ब्लड बैंक उत्तराखण्ड के सहयोग से सीआईएमएस कॉलेज, देहरादून एव सजग इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्थान के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने स्वयं रक्तदान कर विद्यार्थियों और कर्मचारियों को प्रेरित किया। ललित जोशी ने बताया कि वी अभी तक 21 बार रक्तदान कर चुके है। रक्तदान शिविर में छात्रों, शिक्षकों और कॉलेज स्टाफ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कुल 30 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कहा कि रक्तदान ,जीवनदान है। यह एक छोटा सा प्रयास किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। युवा पीढ़ी को इस पुनीत कार्य में आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरसात के बाद देहरादून व प्रदेश के कई हिस्सों में कई बार डेंगू चुनौती के रूप में सामने आता है ऐसे समय में सबसे अधिक रक्त की जरूरत पड़ती। हम इस तरह के शिविरों में हिस्सा लेकर रक्त से संंबंधित किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं। जोशी ने कहा कि उनका संस्थान आने वाले समय में भी किसी भी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाने के लिए हमेशा तत्पर रहेगा।

आईएमए ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदाताओं की जांच की और रक्तदान से पहले और बाद की आवश्यक सावधानियों की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने रक्तदान से जुड़े भ्रमों को भी दूर किया और बताया कि स्वस्थ व्यक्ति हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान शिविर में संस्थान के ही यूके-11 गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेट ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

वहीं सीआईएमएस कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल की विभागाध्यक्ष स्वाति शर्मा ने आईएमए ब्लड बैंक और सभी रक्तदाताओं का आभार प्रकट किया और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदारी का संकल्प लिया।

शिविर में सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, उत्तराखण्ड डिफेंस एकेडमी देहरादून के डायरेक्टर मेजर (रिटा.) ललित सामंत, एकेडमिक हेड कर्नल (रिटा.) जे. एस. नेगी, आईएमए ब्लड बैंक उत्तराखण्ड के सोशल मार्केटिंग मैनेजर ज्योति छेत्री, डॉ. हरिओम, सीनियर नर्सिंग स्टाफ आनंदी, टेक्नीशियन अन्नू, गोदावरी, अटेंडेंट शिवम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ नर्सिंग की प्रधानाचार्य चेतना गौतम, सीआईएमएस कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से सुनील बिष्ट, डा अंजना गुसाई, विशाखा डोडी, शुभांगी पवार, अभिषेक राणा, उमेश जोशी, योगेश सहित अनेक शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Action Today24x7
ADMINISTRATOR
PROFILE

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked with *

Latest Posts