प्रेमनगर हत्याकांड: फरार मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों घायल, एम्स ऋषिकेश रेफर देहरादून, प्रेमनगर में हाल ही में हुए रोहित नेगी हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था और पुलिस प्रशासन
प्रेमनगर हत्याकांड: फरार मुख्य आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़, दोनों घायल, एम्स ऋषिकेश रेफर
देहरादून, प्रेमनगर में हाल ही में हुए रोहित नेगी हत्याकांड ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी थी। इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था और पुलिस प्रशासन पर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबाव बढ़ता जा रहा था।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस जघन्य घटना का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। इसके बाद देहरादून पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर बदमाशों की तलाश में फुल एक्शन मोड में अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुजफ्फरनगर और मंगलौर बॉर्डर की ओर भागने की फिराक में हैं। पुलिस टीम ने पीछा करते हुए मुजफ्फरनगर के पुरकाजी थाना क्षेत्र स्थित बरला इलाके में दोनों आरोपियों को घेर लिया। पुलिस को देख आरोपियों ने भागने की कोशिश की और फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी।
मुठभेड़ के दौरान मुख्य आरोपी मोहम्मद अजहर त्यागी और उसका साथी आयुष कुमार उर्फ सिकंदर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों की पहचान:
मोहम्मद अजहर त्यागी, पुत्र अब्दुल रब, निवासी प्रधान पट्टी बरला, थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर (उ.प्र.)
आयुष कुमार उर्फ सिकंदर, पुत्र विजय कुमार, निवासी मालैंडी, शामली (उ.प्र.)
दोनों आरोपियों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC गुरुकुल नारसन ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया।
त्रों के अनुसार, एक आरोपी विशेष समुदाय से संबंधित हैं, जिस कारण पुलिस ने एहतियातन बॉर्डर क्षेत्र में सुरक्षा अलर्ट भी जारी कर दिया है।
प्रशासन का संदेश साफ है: अपराधी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *