देहरादून में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, एक मजदूर की मौत; तीन गंभीर रूप से घायल देहरादून के विकासनगर में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से चार मजदूर दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। अन्य तीन घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज
देहरादून में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरी, एक मजदूर की मौत; तीन गंभीर रूप से घायल
देहरादून के विकासनगर में निर्माणाधीन मकान की शटरिंग गिरने से चार मजदूर दब गए जिनमें से एक की मौत हो गई। अन्य तीन घायल हैं जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस को लेहमन अस्पताल से सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक मजदूर सहारनपुर का रहने वाला था। पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है।
सोमवार को पुलिस को लेहमन अस्पताल से सूचना मिली कि चार मजदूर घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती हैं। इनमें से एक की मृत्यु हो गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।
चौकी इंचार्ज सनोज कुमार ने जब जांच की तो पता चला कि हरबर्टपुर स्माइल स्टोर के पास वाली गली में सतीश शर्मा के निर्माणाधीन मकान में शटरिंग आदि का काम चल रहा था। इस बीच शटरिंग गिरने से वहां काम कर रहे चार मजदूर मलबे में दबकर घायल हो गए।
अन्य तीन मजदूरों अफजाल पुत्र नासिर निवासी इस्लामनगर कालोनी जस्सवाला, साहबान उर्फ कालू पुत्र कुर्बान निवासी ढाकी उस्मानपुर सहसपुर व साहिल निवासी ढाकी की हालत भी गंभीर है। उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घायल मजदूरों के स्वजन को घटना की जानकारी दी।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *