नईदिल्ली,16 जून (आरएनएस)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ चली तेज हवा से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को केरल, तमिलनाडु, गुजरात,
नईदिल्ली,16 जून (आरएनएस)। पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल गया है। रविवार को अधिकांश इलाकों में बारिश के साथ चली तेज हवा से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को केरल, तमिलनाडु, गुजरात, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, मेघालय, राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा 72 घंटों में कई इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में रविवार को कई इलाकों में बारिश होने से गर्मी के तेवर ढीले पड़ गए हैं, लेकिन वज्रपात, आंधी-बारिश से विभिन्न जिलों में 30 लोगों की जान चली गई।
सोमवार सुबह से कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई है। 55 से ज्यादा जिलों में तेज हवा चलने, बिजली गिरने और झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
अगले 5 दिनों में बारिश के साथ तापमान में 5-7 डिग्री की गिरावट आने का पूर्वानुमान है।
मध्य प्रदेश में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं भीषण गर्मी और उमस परेशान कर रही है तो कहीं जोरदार बारिश और ओलावृष्टि ने दस्तक दी।
मौसम विभाग ने प्रदेश में 16 जून के लिए भी बारिश, आंधी और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है।
बिहार में भी कुछ इलाकों में तेज हवा चलने के साथ बौछार पड़ने के आसार हैं। राजस्थान में भी सोमवार को 11 जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
दिल्ली में रविवार अलसुबह 104 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज आंधड़ के साथ हुई बारिश ने गर्मी से राहत प्रदान की है।
इसके चलते अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री कम 35.6 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम 20 डिग्री पर पहुंच गया।
आईएमडी ने सोमवार शाम तक गरज के साथ छींटे पड़ने, बिजली चमकने, हल्की से मध्यम बारिश होने और 50-60 किमी/घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम 37 डिग्री के आस-पास रहेगा।
गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के चलते भारी बारिश की संभावना है। मुंबई में तेज आंधी-तूफान के साथ अगले 6-12 घंटों में कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है।
इसके अलावा 20 जून तक मानसून अधिकांश इलाकों में पहुंचने के आसार हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों के दौरान पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल है।
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked with *